अकड़

#अकड़

किसी को पैसों की अकड़,
जिसके दम पर वो किसी को भी खरीदने का रुतबा रखते हैं,

किसी किसान को अपनी किसानी की अकड़,
जिसके दम पर केवल वो ही लाखो परिवारों का पेट पालने की अकड़ रखते हैं,

किसी को अपनी दोस्ती की अकड़,
जिसके दम पर वो ज़रूरत पड़ने पर जान देने को भी तैयार रहते है,

किसी को समय की अकड़,
जिसके दम पर वो किसको अपना समय दे और किसको नहीं इसकी अकड़ रखते हैं,

किसी को प्राथमिकता की अकड़,
जिसके दम वो किसको अपनी प्राथमिकता दे और किसको न दे इसकी अकड़ रखते है,

किसी को अपने घमंड की अकड़,
जिसके दम पर वो घमंडी से घमंडी का घमंड तोड़ने की अकड़ रखते हैं,

किसी को अपने व्यवहार की अकड़,
जिसके दम पर वो सारी दुनिया को खुश रखने वाले ग़ुरूर की अकड़ रखते हैं,

किसी को अपने शरीर की अकड़,
जिसके दम पर वो किसी से भी लड़ने की अकड़ रखते है,

किसी को अपनी कलम की अकड़,
जिसके दम पर वो सच को लिखने का दम रखते हैं,

#विजय सिंह यादव

Leave a comment