
#कभी कभी मुस्कुराना कितना मुश्किल पड़ता हैं,
पर करे तो क्या करे मुस्कुराना तो पड़ता है…
जब एक बिटिया अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाती शादी के चलते,
दुखी तो बहुत होती है पर करे तो क्या करे माँ बाप के सामने मुस्कुराना तो पड़ता है,
माँ बाप अपना वर्तमान निछावर कर देते है बच्चों का भविष्य और ज़िन्दगी बनाने में,
दुखी तो बहुत होते है पर करे तो क्या करे बच्चों के सामने मुस्कुराना तो पड़ता हैं,
ये ज़रूरी नहीं होता है आप जब किसी जोकर को हँसाते देखते है तो वो खुश ही होता है,
दुखी तो बहुत होता है पर करे तो क्या करे जनता के सामने मुस्कुराना तो पड़ता हैं,
रोजगार की तलाश में निकला यूवा जब घर बिना नोकरी के लौटता है तो,
दुखी तो बहुत होता है पर करे तो क्या करे घरवालों के सामने मुस्कुराना तो पड़ता हैं,
वर्ल्ड कप को आखरी गेंद पर हार जाने पर कप्तान और टीम,
दुखी तो बहुत होती है पर करे तो क्या करे जनता के सामने मुस्कुराना तो पड़ता हैं,
बाहर से जितना भी मुस्कुरा लो पर अंदर से दिल उतना ही दुखता हैं,
पर भले ही मुस्कुराना कितना मुश्किल क्यों न हो मुस्कुराना तो पड़ता है…
#विजय सिंह यादव