“इरफ़ान ख़ान”

#इरफ़ान ख़ान

“इरफ़ान ख़ान” ये नहीं है बस इक नाम,
था ये आज के दशक का एक महानायक का नाम,

हुआ जिनका जन्म जनवरी के सातवें दिन में,
वर्ष 1967, जयपुर जैसे सुन्दर शहर में,

छोड़ा जयपुर और आये दिल्ली सीखा अभिनय कैसे करना,
हुई नई शुरुआत वर्ष 1988 से ही किया शुरू फिल्मो में अभिनय करना,

सुना है कि बनना चाहते थे क्रिकेटर पर घर वालो की वजह से नहीं बन पाये,
रहे हो कही भी पर मकर सक्रांति पर अपने जयपुर से ही पतंग उड़ाने आये,

हो तुम प्रिय कलाकारों में सबसे ऊपर मेरे और सबके,
डाल नहीं सकता पैर उस जूते में जिसमे थे पैर कभी तुम्हारे खुल के,

हुआ बहुत ही तगड़ा घाटा जो छोड़ गए तुम बांह हमारी,
पड़ रहे हैं कम बोलने को शब्द कम तारीफ में तुम्हारी,

शामिल हुए बड़े बड़े कलाकारों में मिला जब पदम् श्री वर्ष 2011 में,
लो अब “अम्मा मुझे लेने आ गयी” ये अंतिम शब्द कहकर छोड़ गए वर्ष 2020 में।

धन्यवाद सर आपकी कलाकारी ने न सिर्फ हिन्दुस्तान बल्कि पूरी दुनिया में अपना डंका बजवाया हैं…
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
आप जहाँ भी रहे खुश रहें।

#विजय सिंह यादव

Leave a comment