सोचा तो था

“सोचा तो था”

सोचा तो था
ज़िन्दगी में
चल रहा है
सब मेरे मुताबिक़
आखिर यही तो
सब सोचा करते हैं…

सोचा तो था
रचूँगा में भी इतिहास
आखिर यही तो
सब सोचा करते है…

सोचा तो था
पढ़ाई में अपना
नाम होगा
आखिर यही तो
सब सोचा करते हैं…

सोचा तो था
रहेंगे स्कूल के दोस्त
ज़िन्दगी भर साथ
आखिर यही तो
सब सोचा करते हैं…

सोचा तो था
की ज़िन्दगी
स्कूल के बाद
बदल जायेगी
आसान हो जायेगी
आखिर यही तो
सब सोचा करते हैं…

सोचा तो था
होगी लाइफ सेट
कॉलेज के बाद
आखिर यही तो
सब सोचा करते हैं…

सोचा तो था
बनूँगा में भी अमीर
होगा खुदका घर
आखिर यही तो
सब सोचा करते है…

सोचा तो था
चलेगा सब मेरी
सोच के हिसाब से
आखिर यही तो
सब सोचा करते है…

सोचा तो था
समझूँगा हर एक
समझ को इस
दुनिया की
आखिर यही तो
सब सोचा करते हैं…

सोचा तो था
के हो जायेगा सब ठीक
आखिर यही तो
सब सोचा करते है…

सोचा तो था
मेने भी बहुत कुछ
खुदके लिए
आखिर यही तो
सब सोचा करते है…

#विजय सिंह यादव

Leave a comment