
“खाना”
खाना जब
“थाली” में होता है
तो पेट भरता है,
और वही खाना
जब “प्लेट” में
आ जाता है
तब जेब खाली
हो जाती है…
खाने का स्वाद
तो बस हाँथो से
खाना खाने से
आता है
चम्मच से
खाने में मन
भरता है…
खाना जब
गरीब को
मिलता है तो
वो खुश होकर
खा लेता है,
और अमीर
उसी खाने में
स्वाद ढूंढता है…
#विजय सिंह यादव